
TMC सांसद सागरिका घोष ने दूरदर्शन के साथ पत्रकार सुधीर चौधरी के अनुबंध पर सवाल उठाया
क्या है खबर?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद सागरिका घोष ने मंगलवार को राज्यसभा में पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ दूरदर्शन के अनुबंध पर सवाल उठाते हुए इसकी आलोचना की।
उन्होंने एक्स पर राज्यसभा में अपने भाषण का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'आज संसद में मैंने सुधीर चौधरी, नफरत और झूठ की टीवी न्यूज फैक्ट्री को आड़े हाथों लिया। मैंने पूछा पूछा कि डीडी न्यूज ने एक ऐसे व्यक्ति के साथ आकर्षक अनुबंध क्यों किया है जिस पर आपराधिक आरोप हैं।'
सवाल
सांसद ने क्या उठाया सवाल?
सांसद घोष ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पत्रकार चौधरी का नाम लिए बगैर कहा, "आजादी के 7 दशक बाद, भारत को 1990 के प्रसार भारती अधिनियम के अनुसार एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक प्रसारक की आवश्यकता है। हालांकि, दुख की बात है कि ऐसी खबरें हैं कि दूरदर्शन ने एक निजी व्यक्ति (सुधीर चौधरी का संदर्भ) के साथ एक आकर्षक अनुबंध किया है, जो टेलीविजन पर बेहद विभाजनकारी और भड़काऊ और नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करता है।"
आरोप
सांसद ने पत्रकार चौधरी पर लगाया आरोप
सांसद घोष ने आगे कहा, "जिस व्यक्ति ने जबरन वसूली के आपराधिक आरोपों में 2 बार जेल की सजा का सामना किया है। यह देखना बेहद परेशान करने वाला है कि क्या इन बेहद दागदार रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हमारे गौरवशाली राष्ट्रीय प्रसारक का हिस्सा बन सकते हैं?"
उन्होंने कहा, "मैं 35 साल से पत्रकार हूं और आज टेलीविज़न न्यूज़ में जिस तरह से तुष्टीकरण, चरित्र हनन और सनसनी फैलाई जाती है, उसे देखना दुखद है।"
ट्विटर पोस्ट
संसद में सागरिका घोष का भाषण
Today in Parliament I called out @sudhirchaudhary and the TV news factory of hate and lies. #Stophateforprofit pic.twitter.com/nt8vsPpUud
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) March 25, 2025
विवाद
पत्रकार सुधीर चौधरी और दूरदर्शन के अनुबंध का क्या है मामला?
मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि प्रसार भारती ने दूरदर्शन पर एक घंटे के शो के लिए पत्रकार चौधरी के साथ 15 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।
चौधरी को प्रसार भारती ने एक तीसरी कंपनी के जरिए काम किया है। चौधरी हफ्ते में 7 से 9 बजे के बीच दूरदर्शन पर कोई कार्यक्रम कर सकते हैं।
चौधरी के कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारी चल रही है। चौधऱी अभी टीवी टुडे ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं।
जानकारी
पत्रकार चौधरी पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
पत्रकार चौधरी अपनी दक्षिणपंथी पत्रकारिता के लिए चर्चित हैं। उनके ऊपर जिंदल समूह से जबरन उगाही का आरोप लगा था, जिसके बाद वे 2012 में जेल गए थे। इससे पहले 2008 में शिक्षिका की फर्जी खबर चलाने में भी वे कानूनी कार्यवाही में फंसे थे।