TMC सांसद ने वामपंथी उग्रवाद खात्मे के लिए ममता बनर्जी मॉडल को बताया अच्छा, लगे ठहाके
संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा उस समय ठहाकों से गूंज उठा, जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगात राय ने वामपंथी उग्रवाद पर पश्चिम बंगाल के कथित अच्छे मॉडल का उदाहरण दिया। दमदम सीट से सांसद रॉय ने प्रश्न काल के दौरान गृह मंत्री से पूछा कि वामपंथी उग्रवादी की समस्या कई प्रांत में है, जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब यह समस्या नहीं है।
सौगात रॉय ने क्या पूछा?
सांसद ने कहा, "बंगाल में वामपंथी उग्रवाद हुआ, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने विकास कार्य किया और आदिवासी लोगों को नौकरी दी। अभी पश्चिम बंगाल में वामपंथी उग्रवाद बंद हो गया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल का मॉडल दूसरी जगह अपनाएंगे क्योंकि केंद्र सरकार इसे नहीं रोक पा रही।" इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी लोग हंस पड़े। सत्ता पक्ष के सांसदों ने रॉय के प्रश्न का मजाक बनाया।
अमित शाह के जवाब से लगे ठहाके?
प्रश्न का जवाब देने के लिए खड़े हुए अमित शाह ने सिर्फ 22 सेकेंड में इसका उत्तर देते हुए कहा, "कोई भी राज्य अच्छा करे उसके उदाहरण को पूरे देश में लागू करने में नरेंद्र मोदी की सरकार को कोई तकलीफ नहीं है, परंतु मैं मानता हूं कि देश का कोई राज्य नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल वहां अपनाया जाए।" शाह के इस जवाब से सदन में ठहाके लग गए।