वक्फ बोर्ड की बैठक में भाजपा और TMC सांसद के बीच झड़प, कल्याण बनर्जी घायल हुए
वक्फ बिल को लेकर मंगलवार को हुई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। बैठक में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि सांसद बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल फोड़ दी, जो उल्टा उनके हाथ में लगी। इससे उनके हाथ में चोट आई है और 4 टांके लगे हैं।
कैसे शुरू हुआ हंगामा?
भाजपा के सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति बैठक के दौरान सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी। तभी विपक्ष सदस्यों ने उनके हित को लेकर सवाल किया। इस बात को लेकर बनर्जी और गंगोपाध्याय भिड़ गए। हंगामे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें बनर्जी की उंगलियों में पट्टी दिख रही है। बता दें, वक्फ बोर्ड में महिलाओं को शामिल करने को लेकर भी बैठक में हंगामा हो चुका है।