कोयला तस्करी घोटाला: ED ने की TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ
क्या है खबर?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंची। यहां उनसे कोयला तस्करी घोटाला मामले में 5 अधिकारियों के पैनल ने पूछताछ की।
इस दौरान दिल्ली से भी 3 अधिकारी पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। पूछताछ सॉल्ट लेक के CGO कॉम्प्लेक्स दफ्तर में हुई।
जानकारी के मुताबिक, रुजिरा के सामने पूछताछ के लिए 3 पन्नों की प्रश्नावली रखी गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पूछताछ
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और रुजिरा बनर्जी से पहले भी ED और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पूछताछ कर चुकी है।
बता दें कि रुजिरा 5 जून को अपने 2 बच्चों के साथ दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने वाली थीं, लेकिन उनको आव्रजन विभाग की ओर से कोलकाता हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। इसके बाद ED ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया।