TMC के 10 सांसद चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे, जानें वजह
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 सांसद सोमवार को चुनाव आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
सांसद भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की शिकायत करने के लिए आयोग की पूर्ण पीठ से मिलने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने सांसदों को मुख्यालय के सामने से जाने को कहा है, जिस पर उनकी बहस भी हुई। उन्होंने 24 घंटे धरना देने की बात कही है।
धरना
कौन-कौन से सांसद धरने पर?
सांसदों के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन कर रहे हैं। विरोध करने वाले सांसदों में डोला सेन, सागरिका घोष, साकेत गोखले और शांतनु सेन समेत अन्य शामिल हैं।
सांसदों की मांग है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और आयकर विभाग (IT) के प्रमुखों को बदला जाए।
बता दें, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं के यहां छापे जारी हैं।
ट्विटर पोस्ट
सांसदों का धरना
#WATCH | A 10-member delegation of TMC sit on a protest outside the Election Commission of India office in Delhi. pic.twitter.com/8a3uhP63F5
— ANI (@ANI) April 8, 2024