
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, खड़गे और थरूर में मुख्य मुकाबला
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने का समय समाप्त हो गया है। कुल तीन उम्मीदवारों ने इस बहुप्रतीक्षित चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है और अगर कोई उम्मीदवार अपना नाम वापस नहीं लेता तो 17 अक्टूबर को उनके बीच मुकाबला होगा।
नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी शामिल हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला खड़गे और थरूर के बीच ही माना जा रहा है।
नामांकन
तीनों उम्मीदवारों ने आज ही दाखिल किया नामांकन
खड़गे, थरूर और त्रिपाठी तीनों ने आज ही अपना नामांकन दाखिल किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे अभी राज्यसभा में नेता विपक्ष हैं और उन्हें कांग्रेस की 'एक व्यक्ति, एक पद' नीति के तहत इस पद से इस्तीफा देना होगा। NDTV के सूत्रों के अनुसार, वह जल्द ही नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं, वहीं त्रिपाठी झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं।
समर्थन
खड़गे का अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय
यूं तो चुनाव में मुख्य मुकाबला खड़गे और थरूर के बीच माना जा रहा है, हालांकि खड़गे का कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों की बगावत के बाद वह उनकी जगह अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरे हैं और उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है।
उनके नामांकन का समर्थन करने वाले नेताओं में भूपेंद्र हुड्डा, दिग्विजय सिंह, पृथ्वीराज चौहान, एके एंटनी और अजय माकन जैसे नेता शामिल हैं।
अन्य नेता
दिग्विजय सिंह और मनीष तिवारी ऐन मौके पर रेस से पीछे हटे
तीन उम्मीदवारों के अलावा कुछ नेता ऐसे भी रहे जो ऐन मौके पर अध्यक्ष पद की रेस में उतरने से पीछे हट गए।
वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तो चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था, लेकिन पार्टी नेतृत्व के खड़गे को आगे करने के बाद उन्होंने अपनी योजना बदल दी।
पार्टी में सुधार की मांग करने वाले G-23 समूह में शामिल रहे मनीष तिवारी भी मैदान में उतरने वाले थे, लेकिन एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा नहीं किया।
चुनाव कार्यक्रम
17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, 19 को आएंगे नतीजे
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना के अनुसार, 1 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
इस बात पर सबकी नजर रहेगी कि त्रिपाठी अपना नामांकन वापस लेते हैं या नहीं।
इसके बाद 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इतिहास
कांग्रेस को 25 साल बाद मिलेगा कोई गैर-गांधी अध्यक्ष
गांधी परिवार के किसी सदस्य के मैदान में न उतरने के साथ ही यह तय हो गया है कि कांग्रेस को पिछले 25 साल में पहली बार कोई गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा।
इसके साथ ही पिछले दो दशक में ये पहली बार होगा जब अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। इससे पहले आखिरी बार 2001 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें सोनिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।