केंद्रीय मंत्रिमंडल में TDP के इन नेताओं को मिली जगह, फोन कर दिया जा रहा निमंत्रण
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन से नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, नए मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर अधिकारिक रूप से कुछ सामने नहीं आया है और अटकलों का दौर जारी है। इस बीच NDA के प्रमुख सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले अपने नेताओं के नामों की घोषणा कर दी है। इसी तरह अन्य नेताओं को फोन किया जा रहा है।
TDP के इन नेताओं को मिली मंत्रिमंडल में जगह
TDP को नए मंत्रिमंडल में एक केंद्रीय और एक राज्य मंत्री का पद मिला है। 3 बार के सांसद राम मोहन नायडू केंद्रीय मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। TDP नेता जयदेव गल्ला ने एक्स पर लिखा, 'नई NDA सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नाम की पुष्टि होने पर मेरे युवा मित्र राम मोहन को बधाई। आपकी ईमानदारी और विनम्र स्वभाव निश्चित रूप से देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा।'
पेम्मासानी पहली बार बने हैं सांसद
TDP से राज्यमंत्री बनने वाले पेम्मासानी गुंटूर से पहली बार सांसद बने हैं। वह पेशे से डॉक्टर और उद्यमी हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में वह सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक थे। उन्हें TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का करीबी माना जा रहा है।
JDU कोटे से इन नेताओं को बनाया जाएगा मंत्री
JDU कोटे से मंत्री बनने वाले सांसदों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। JDU प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 नाम पर मुहर लगा दी है। इनमें पहला नाम राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का है। वह JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और इस बार मुंगेर से सांसद बने हैं। इसी तरह दूसरा नाम भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर हैं। वह अति पिछड़ा समाज से आते हैं।
इन नेताओं को भी चुके हैं फोन
नए मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नेताओं के पास फोन आने शुरू हो गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक भाजपा सांसद राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिंया, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह, JDU नेता ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, HAM के जीतनराम मांझी, JDS से एचडी कुमारस्वामी, LJP से चिराग पासवान, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, RLD के जयंत चौधरी और शिवसेना (शिंदे गुट) से प्रताप राव जाधव के पास फोन पहुंच चुका है।
शपथ से पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मिलेंगे मोदी
इधर, खबर आई है कि जिन नेताओं को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उन्हें नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने आवास पर आमंत्रित किया है। ये सभी नेता सुबह 11 बजे उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचेंगे, जहां चाय पर चर्चा होगी। इधर, शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के दौरान राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास अभेद सुरक्षा चक्र बना होगा।