तेलंगाना विधानसभा चुनाव: सिरसिल्ला सीट से मुख्यमंत्री के बेटे केटी रामा राव जीते
क्या है खबर?
तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में राजन्ना सिरसिल्ला जिले की सिरसिल्ला विधानसभा सीट पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के केटी रामा राव और कांग्रेस के केके महेंद्र रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला रहा।
केटी रामा राव ने 89,244 वोट पाकर चौथी बार जीत दर्ज की। उन्होंने रेड्डी को 29,687 वोट से मात दी।
केटी राव लगातार 3 बार से इस सीट से जीत रहे हैं। तीसरे नंबर पर रहीं भाजपा उम्मीदवार रानी रुद्रमा रेड्डी को 18,328 मत मिले।
परिणाम
सिरसिल्ला सीट पर केटी राव का दबदबा
सिरसिल्ली सीट प्रदेश की काफी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। इस सीट पर प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव पिछले 3 बार से चुनाव जीत रहे हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी राव 2009, 2014 और 2018 में जीत हासिल कर चुके हैं। वह चौथी बार चुनाव में उतरे थे।
2018 के चुनाव में राव ने उस समय कांग्रेस में रहे महेंद्र रेड्डी को 89,009 मतों के अंतर से हराया था।
चुनाव
तेलंगाना में BRS को मिली करारी हार
तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और 10 साल से सत्ता पर काबिज BRS को हरा दिया है।
राज्य की 119 सीटों में से लगभग 64 पर कांग्रेस जीत रही है। इसकी विपरीत BRS महज 39 सीटों पर जीत रही है। भाजपा के खाते में भी 8 सीटें आई हैं, वहीं AIMIM मात्र 7 सीटें जीती है।
BRS ने हार स्वीकार कर कांग्रेस को जीत की बधाई दी है।