केजरीवाल के साथ पंजाब का दौरा करेंगे विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे चंद्रशेखर राव
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पटल पर विपक्षी पार्टियां का गठबंधन बनाने के प्रयास में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब का दौरा करेंगे।
अपने दौरे पर वह चंडीगढ़ में किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 600 से अधिक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।
दौरा
राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए कल दिल्ली पहुंचे थे राव
राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए चंद्रशेखर राव शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरान किया और इसे देखने के बाद अपने राज्य में भी दिल्ली की तरह मॉडल स्कूल बनाने का ऐलान किया।
कल उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की जिनकी पार्टी राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी है।
कार्यक्रम
आने वाले दिनों में अन्य कई नेताओं से भी मिलेंगे राव
विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के अपने प्रयास के तहत राव 26 मई को बेंगलुरू में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो महाराष्ट्र के रालेगन सिद्धि जाएंगे और समाजसेवी अन्ना हजारे से मिलेंगे।
उनके हफ्ते के अंत में पश्चिम बंगाल और बिहार जाने की संभावना भी है। यहां वो लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मिलेंगे।
योजना
क्या करने की कोशिश कर रहे हैं राव?
राव 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का गैर-कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दिशा में वे कई बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं।
राव 2019 लोकसभा चुनाव के समय भी गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर चुके हैं, हालांकि वे इसमें विफल रहे थे। इस बार उनकी कोशिशें कितना रंग लाती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
हमला
तेलंगाना कांग्रेस ने साधा राव पर निशाना
राव के पंजाब दौरे के बीच तेलंगाना की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है।
तेलंगाना कांग्रेस के प्रवक्ता ने राव पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में 8,000 किसानों की आत्महत्या पर आंखें मूंदी हुई हैं।
उन्होंने कहा, "अगर वो किसानों को लेकर इतने ही चिंतित हैं तो उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का पहले समर्थन क्यों किया था?"