चप्पल बांट चुनाव प्रचार कर रहा उम्मीदवार, बोला- वादे पूरे न करूं तो इसी से पीटना
राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हलचलें तेज हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ को छोड़ कर बाकी के चारों राज्यों में प्रचार पूरे उफान पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने पक्ष में जनमत बनाने में जुटे हैं। इसी बीच तेलंगाना के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है। यह प्रत्याशी मतदाताओं के बीच चप्पलें बांट कर, कह रहा है कि यदि मैं अपने वायदे पूरा नहीं कर सका तो मेरी पिटाई करना।
कोरातला विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी है हनुमंत
इस प्रत्याशी का नाम है अकुला हनुमंत। अकुला किसी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय ही चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोरातला विधानसभा क्षेत्र से अकुला हनुमंत ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। तेलंगाना में सात दिसम्बर को चुनाव होना है। इस चुनाव के लिए जोर-शोर से सभी प्रत्याशी प्रचार में लगे हैं। इसी बीच हनुमंत ने प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया, जो उनकी लोकप्रियता को भी बढ़ा रहा है।
समाचार एजेंसी ने ट्वीट कर दी अनोखे चुनाव प्रचार की जानकारी
घर-घर जाकर मतदाता को चप्पल दे रहे हैं अकुला हनुमंत
हनुमंत अपने क्षेत्र में मतदाताओं के दरवाजे तक जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। हनुमंत ने अपने घोषणापत्र में वोटरों से कई वायदे किये है। हनुमंत मतदाता को एक जोड़ी चप्पल देकर अनूठी अपील कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि यदि मैैं अपने वायदों पर खरा नहीं उतर सका तो आप मेरे ही दिए हुए चप्पल से मेरी पिटाई करना। गौरतलब हो कि सात दिसंबर को होने वाले चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।
इस समय TRS है सत्ता में
साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। तेलंगाना में इस समय तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सत्ता में है। 63 विधायकों के साथ चंद्रबाबू नायडू राज्य के मुख्यमंत्री हैं।
तीन बार जीत चुके प्रत्याशी को दे रहे हैं टक्कर
अकुला हनुमंत कोरातला विधानसभा सीट को लगातार तीन बार जीतने वाले विधासागर राव के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। राजधानी हैदराबाद से 180 किलोमीटर दूर स्थित इस विधानसभा सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति ने इस बार भी विधासागर राव को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। विधासागर राव का इस क्षेत्र में दबदबा है। फिर भी हनुमंत अपने अनोखे चुनाव प्रचार के कारण खूब लोकप्रियता बटोर रहे हैं। अब देखना है कि इस सीट पर चुनावी परिणाम क्या रहता है?
इस खबर को शेयर करें