तेलंगाना: भाजपा सांसद का विवादित बयान, बोले- चंद्रशेखर राव और उनके बच्चे मरे तो लाखों दूंगा
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही नेताओं की बयानबाजी तेज है। इसी कड़ी में निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने एक विवादित बयान दिया है। धर्मपुरी ने एक जनसभा के दौरान कहा कि अगर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके बेटे केटी रामाराव की मृत्यु होती है तो पार्टी आर्थिक पुरस्कार देगी। धर्मपुरी ने यह बात राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के घोषणा पत्र के संदर्भ में कही।
घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए दिया विवादित बयान
सांसद धर्मपुरी ने दावा किया कि BRS ने अपने घोषणा पत्र में राव बीमा योजना के अंतर्गत मृत किसानों को 5 लाख रुपये का बीमा देने वादा किया है, लेकिन उसमें शर्त है कि किसान की उम्र 56 साल से कम होनी चाहिए। इसको लेकर धर्मपुरी ने कहा, "अगर राव मरते हैं तो भाजपा 5 लाख रुपये, रामाराव मरते हैं तो बढ़ाकर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर बेटी कविता मरती हैं तो मैं 20 लाख रुपये की घोषणा करूंगा।"
राव की बेटी ने दिया जवाब
भाजपा सांसद के बयान को लेकर राव की बेटी कविता ने कहा कि धर्मपुरी ने उनके खिलाफ जो बयान दिए हैं, अगर वो बयान आपकी बेटियों के खिलाफ देंगे तो क्या आप (लोग) चुप रहेंगे। कविता ने कहा, "ये ऐसी बातें कह रहे हैं कि पिता मर जाएगा, बेटा मर जाएगा, क्या यह बोलने का तरीका है। ये भाषा, बोलने का तरीका और शब्दों का चयन, इसके बारे में जनता को सोचना चाहिए कि यह कहां तक सही है।"