
तेलंगाना: भाजपा नेता ने कहा- पार्टी नेतृत्व को "लात मारकर" ठीक करने की जरूरत; विवाद
क्या है खबर?
तेलंगाना में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के ट्वीट पर पार्टी में विवाद शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रेड्डी ने ट्विटर पर एक बैल को लात मारने का वीडियो शेयर कर उसे भाजपा से जोड़ दिया था।
उन्होंने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, 'तेलंगाना भाजपा के नेतृत्व को इस तरह के इलाज की जरूरत है।' वीडियो में एक व्यक्ति बैल को लात मारकर उसे वाहन पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
विवाद
रेड्डी ने अमित शाह को किया ट्वीट में टैग
रेड्डी ने ट्वीट में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, सुनील बंसल, बीएल संतोष, तेलंगाना भाजपा और पार्टी मुख्यालय को टैग किया है।
विवाद के बाद उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने बताया था कि तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय के नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, लेकिन इसे गलत समझा गया।
भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता पार्टी में स्वीकार्य नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
रेड्डी के इस ट्वीट पर विवाद
This treatment is what's required for Bjp Telangana leadership.@blsanthosh @BJP4India @AmitShah @sunilbansalbjp @BJP4Telangana pic.twitter.com/MMeUx7fb4Q
— AP Jithender Reddy (@apjithender) June 29, 2023