
तेजस्वी यादव बोले- बिहार विधानसभा चुनाव जीतते ही महिलाओं को हर महीने देंगे 2,500 रुपये
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में महिलाओं की भूमिका को देखते हुए सभी पार्टियां आधी आबादी को साधने में लगी है।
इसी क्रम में बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की है।
तेजस्वी ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे।
बयान
क्या बोले तेजस्वी?
दरभंगा में तेजस्वी ने कहा, "अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे। इसके तहत हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2,500 रुपये देंगे। सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे। लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं। आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे।"
केजरीवाल
केजरीवाल भी कर चुके हैं ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर विधानसभा चुनावों में AAP को जीत मिली तो ये राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में महिलाओं को नगद राशि देने वाली योजनाओं ने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
ऐसे में सभी पार्टियों महिलाओं को साधने की कोशिश कर रही है।