
नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री हैं TDP के चंद्रशेखर पेम्मासानी, कितनी है संपत्ति?
क्या है खबर?
भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तीसरी सरकार का गठन हो गया है। रविवार को 18वीं लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई प्रमुख नेताओं ने शपथ ग्रहण की।
प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में शामिल आंध्र प्रदेश से चंद्रशेखर पेम्मासानी को जगह दी गई है, जो तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद हैं।
वह मोदी कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री हैं। उनके पास 5,785 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
कैबिनेट
लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं पेम्मासामी
आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से TDP उम्मीदवार पेम्मासानी सभी 8,390 उम्मीदवारों में सबसे धनी उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, चुनावी हलफनामे में पेम्मासानी ने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की थी।
पेम्मासानी ने YSR कांग्रेस पार्टी के किलारी वेंकट रोसैया को 3.44 लाख से अधिक वोटों से हराया। पेम्मासानी को 8.64 लाख और रोसैया को 5.20 लाख वो मिले थे।
पेम्मासानी गुंटूर से 2 बार के सांसद जयदेव गल्ला का स्थान लिया है।
पहचान
कौन हैं पेम्मासानी?
पेम्मासानी ने 1999 में हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से MBBS किया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के पेन्सिलवेनिया के डेनविले में गिसिंजर मेडिकल सेंटर से आतंरिक चिकित्सा में आगे की पढ़ाई की।
उन्होंने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में प्रैक्टिस करने के साथ पढ़ाया भी। पेम्मासानी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली 'यूवर्ल्ड' के संस्थापक भी हैं।
उनका परिवार गुंटूर के बुर्रिपालेम का रहने वाला है। पेम्मासानी और उनकी पत्नी पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज भी है।