Page Loader
तमिलनाडु: अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा के यौन उत्पीड़न के खिलाफ अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे
तमिलनाडु में भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे (तस्वीर: एक्स/@SanatniDarshita)

तमिलनाडु: अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा के यौन उत्पीड़न के खिलाफ अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे

लेखन गजेंद्र
Dec 27, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले मे भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपना विरोध तेज कर दिया है। उन्होंने अपने वादे के अनुसार शुक्रवार को कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर राज्य सरकार और पुलिस के खिलाफ खुद को कोड़े मारकर सजा दी। इस दौरान उन्होंने हरे रंग का मुंडू पहना था और शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के सामने सफेद रस्से के कोड़े मारे।

सजा

खुद को मारे 8 कोड़े, समर्थकों ने बचाया

अन्नामलाई ने खड़े-खड़े खुद को 8 बार कोड़े लगाए। नौवी बार कोड़े लगाने से पहले ही पीछे से दौड़कर आए एक समर्थक ने उनको पकड़ लिया और कोड़े लगाने से रोका। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, "तमिलनाडु की संस्कृति को समझने वाले जानते हैं कि खुद को कोड़े मारना, खुद को सजा देना इस संस्कृति का हिस्सा है। यह किसी व्यक्ति या किसी चीज़ के ख़िलाफ़ नहीं है। यह राज्य में हो रहे निरंतर अन्याय के ख़िलाफ़ है।"

ट्विटर पोस्ट

अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े

वादा

DMK सरकार को सत्ता से बाहर करने का किया है वादा

अन्नामलाई ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कसम खाई थी कि जब तक वह तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सरकार को कुर्सी से उतार नहीं देते, तब तक वे नंगे पैर रहेंगे और 48 दिन तक उपवास करेंगे। उन्होंने खुद को 6 कोड़े मारकर यह व्रत शुरू करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने शुक्रवार को पूरा किया। उन्होंने कहा कि 2026 में हमारा लक्ष्य DMK को सत्ता से हटाकर तमिलनाडु का खोया गौरव वापस हासिल करना है।

घटना

किस घटना को लेकर तमिलनाडु में फैला है आक्रोश?

अन्ना विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर की शाम एक 37 वर्षीय व्यक्ति परिसर में घुस गया और रात 8 बजे दूसरे वर्ष की छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि उसने छात्रा के साथ मौजूद छात्र की भी पिटाई की। पुलिस ने मामले में कोट्टूर निवासी गणानाशेखरन को गिरफ्तार किया है। वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान चलाता है। भाजपा का आरोप है कि आरोपी गणानाशेखरन DMK का पदाधिकारी है, जबकि DMK ने इसका खंडन किया है।