LOADING...
तमिलनाडु: करूर भगदड़ के मामले में थलापति विजय की पार्टी के जिला सचिव गिरफ्तार
तमिलनाडु के करूर में थलापति विजय की रैली में भगदड़ के मामले में TVK के सचिव गिरफ्तार

तमिलनाडु: करूर भगदड़ के मामले में थलापति विजय की पार्टी के जिला सचिव गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Sep 30, 2025
09:38 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता थलापति विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ के मामले में पुलिस ने तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) के जिला सचिव मथियाझगन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मथियाझगन को प्राथमिकी में मुख्य आरोपी बनाया है। उनके अलावा 2 अन्य पदाधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, प्राथमिकी में थलापति विजय का नाम शामिल नहीं है। सभी आरोपियों पर लापरवाही बरतने और चेतावनी को नजरअंदाज करने का आरोप है।

आरोप

पदाधिकारियों पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस की प्राथमिकी में करूर जिला सचिव मथियाझगन के अलावा TVK के राज्य महासचिव बस्सी एन आनंद और राज्य संयुक्त सचिव सीटीआर निर्मल कुमार का नाम भी शामिल है। पुलिस ने तीनों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 125 (जीवन को खतरे में डालना) और 223 (आदेश की अवज्ञा) के साथ-साथ तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति (क्षति और हानि निवारण) अधिनियम, 1992 की धारा 3 के तहत आरोप लगाए हैं।

चेतावनी

पुलिस ने लगाए लापरवाही के आरोप

पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि पार्टी पदाधिकारियों को बेकाबू भीड़ और असामान्य हालात के बारे में चेतावनी दी गई थी, जिसमें मौत की आशंका भी शामिल थी। पुलिस ने कहा कि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दुकानों के ऊपर टिन की चादरों और पेड़ों की टहनियों पर बैठने से रोकने में नाकाम रहे, जिससे हादासा हुआ। पुलिस ने आरोप लगाया कि विजय करूर जिले के वेलुसामीपुरम में जानबूझकर देरी से पहुंचे, जिस लोगों में बेचैनी पैदा हुई।

साजिश

TVK ने लगाया साजिश का आरोप

TVK ने घटना के पीछे षड्यंत्र का आरोप लगाया है और मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह हादसा आकस्मिक नहीं, बल्कि एक साजिश का नतीजा था। याचिका में TVK ने भीड़ पर पथराव और पुलिस लाठीचार्ज का भी हवाला दिया। पार्टी ने राज्य सरकार के उन आरोपों को भी खारिज किया, जिसमें रैली में सुरक्षा दिशानिर्देशों के उल्लंघन की बात कही गई थी।