तमिलनाडु: राज्यपाल ने आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पूर्व DMK नेता पर किया मानहानि का मुकदमा
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के निलंबित सदस्य के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यपाल ने चेन्नई कोर्ट में सदस्य शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में शिकायत दी है। शिवाजी ने राज्यपाल को राज्य विधानसभा में सरकार द्वारा अनुमोदित भाषण के कुछ हिस्से हटाने को लेकर घेरा था और कहा था कि उन्हें कश्मीर चले जाना चाहिए।
क्या कहा था शिवाजी कृष्णमूर्ति ने?
शिवाजी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "क्या राज्यपाल ने संविधान के नाम पर शपथ नहीं ली है? वह अंबेडकर नहीं थे, मेरे दादाजी थे, जिन्होंने इसे लिखा। अगर आप उनका नाम नहीं ले सकते तो आप कश्मीर जाएं। हम गोली मारने के लिए चरमपंथी भेज देंगे।" बयान के बाद DMK ने शिवाजी को पार्टी नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया था। प्रदेश में राज्यपाल और स्टालिन सरकार के बीच विवाद चल रहा है।