स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की, बोलीं- मुझे फांसी दे देना
क्या है खबर?
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की है।
उन्होंने एक साक्षात्कार का वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाइव पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट हो। अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुधे फांसी दे देना। इन्हें लगा था ये पैसे, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और ख़त्म कर देंगे...।'
दावा
क्या बोलीं मालीवाल?
मालीवाल ने कहा, "ये मेरी ट्रोलिंग कर रहे हैं, शर्मिंदा कर रहे हैं। रोज-रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि मैं दबाव में आऊं और अपना केस खत्म करूं। यही चीज 3 दिन तक डराया गया था। कहा गया था कि झूठा साबित कर देंगे, बहुत बड़ी मशीनरी है। मैं तब भी नहीं डरी थी। मेरा एक-एक शब्द सच है। चाहे मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट करा दीजिए।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल
मेरा और @ArvindKejriwal का LIVE Narco Analysis/ Polygraph lie detector टेस्ट हो…. अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 13, 2025
इन्हें लगा था ये पैसे के दम पर, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और ख़त्म कर देंगे… pic.twitter.com/omRpmcnESQ
विवाद
क्या है मारपीट मामला?
मालीवाल का आरोप है कि 13 मई की सुबह जब वह तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई, तब केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
उनका आरोप है कि बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट और छाती पर लातें मारीं, गालियां दीं। उन्होंने बिभव पर सिर मेज पर मारने और शर्ट खींचने का भी आरोप लगाया।
मामले में बिभव 18 मई, 2024 को गिरफ्तार हुए थे। उन्हें 100 दिन बाद जमानत मिली।