Page Loader
केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले युवक ने अपने किए पर जताया अफसोस

केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले युवक ने अपने किए पर जताया अफसोस

May 10, 2019
01:19 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में थप्पड़ मारने वाला सुरेश चौहान ने अपने कार्य पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि उसे किसी ने भी केजरीवाल को थप्पड़ मारने को नहीं कहा था। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, सुरेश ने गुरुवार को कहा कि उसे नहीं पता कि उसने केजरीवाल को थप्पड़ क्यों मारा और उसे ऐसा करने पर अफसोस है। उसने किसी भी पार्टी से संबंधित होने से भी इनकार किया।

मामला

जीप पर चढ़कर जड़ा था केजरीवाल को थप्पड़

सुरेश ने 4 मई को केजरीवाल को उस समय थप्पड़ मारा था, जब वह नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोती नगर इलाके में अपने प्रत्याशी बृजेश गोयल का प्रचार कर रहे थे। लाल रंग की टीशर्ट पहने सुरेश ने उनकी जीप पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ जड़ा था। आसपास मौजूद आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। AAP ने इसके पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया था।

राजनीतिक संबंध

पुलिस ने बताया AAP कार्यकर्ता तो AAP ने बताया मोदी भक्त

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसकी शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेश AAP कार्यकर्ता था और बतौर आयोजक उसकी रैलियों और बैठकों में काम करता था। पुलिस के अनुसार, वह इस बात से नाराज था कि पार्टी ने 'सशस्त्र सेनाओं पर अविश्वास' जताया है। दिल्ली पुलिस के दावे पर AAP ने यह कह कर सवाल खड़े किए थे कि खुद उसकी पत्नी कह रही है कि वह मोदी भक्त है और उनके खिलाफ कुछ नहीं सुनता।

बयान

सुरेश का किसी भी पार्टी से संबंध होने से इनकार

सुरेश ने अपने बयान में दिल्ली पुलिस और AAP दोनों के दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, "मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं हूं। किसी ने मुझे ऐसा करने को नहीं कहा।" इस बीच उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की और केवल इतना कहा कि जो उसने किया वो गलत था। कैलाश पार्क में कबाड़ का व्यापार करने वाले सुरेश पर IPC की धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।