
भाजपा के साथ आए NCP के अजित पवार; क्या टूट गई पार्टी और बिखर गया परिवार?
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में अजित पवार के भाजपा के साथ जाने से उनकी पार्टी और परिवार में फूट पड़ गई है।
शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा है 'पार्टी एंड फैमिली स्पलिट' यानी पार्टी और परिवार में फूट पड़ गई है।
गौरतलब है कि शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के बेटे अजित पवार ने फड़णवीस के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
ट्विटर पोस्ट
व्हाट्सऐप स्टेटस
Supriya Sule, Senior NCP leader and daughter of Sharad Pawar's latest Whatsapp status,her office confirms statement as well pic.twitter.com/cRksZyrNJK
— ANI (@ANI) November 23, 2019
प्रतिक्रिया
शरद पवार बोले- अजित पवार का फैसला निजी, पार्टी का समर्थन नहीं
शरद पवार ने अजित पवार के भाजपा के साथ जाने को उनका निजी फैसला बताया है। शरद पवार ने कहा कि कहा कि पार्टी इस फैसले के समर्थन में नहीं है। हालांकि, कई रिपोर्ट में कहा गया है कि शरद पवार फड़णवीस के साथ सरकार गठन की चर्चा में शामिल थे।
वहीं अजित पवार ने दावा किया है कि उन्होंने शरद पवार को सारी जानकारी दी थी। हालांकि, शरद पवार ने इससे इनकार किया है।
जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद होगी NCP विधायकों की बैठक
शरद पवार दोपहर 12:30 बजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। उन्होंने शाम 04:30 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। इसमें कोई बड़ा ऐलान संभव है।
संकेत
अठावले बोले- केंद्र में मंत्री बन सकती हैं सुप्रिया सुले
केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह पहले से तय था कि भाजपा-NCP की सरकार बनेगी। सबको भरोसा था कि भाजपा-NCP साथ आएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिवसेना को लटका, कांग्रेस को फटका और NCP को अटका दिया है। भाजपा ने शिवसेना को सबक सिखा दिया है।
अठावले ने कहा कि NCP को केंद्र में मंत्री पद मिल सकता है और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले केंद्रीय मंत्री बन सकती है।
दावे
विधायकों के समर्थन को लेकर अपने-अपने दावे
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि उसे NCP के सभी 54 विधायकों का समर्थन है। दरअसल, अजित पवार NCP विधायक दल के नेता है। उनके समर्थन का मतलब है कि पार्टी के सभी विधायकों ने भाजपा को समर्थन दे दिया है।
हालांकि, NCP ने इससे इनकार किया है। पार्टी नेता नवाब मलिक ने कहा, "ये धोखे से बनाई गई सरकार है और ये विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी। सारे विधायक हमारे साथ हैं।"