Page Loader
'महाठग' सुकेश ने फिर लिखा उपराज्यपाल सक्सेना को पत्र, कहा- केजरीवाल और जैन धमकी दे रहे
सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर केजरीवाल और जैन पर आरोप लगाया है (तस्वीरः ट्विटर/@legallyspking)

'महाठग' सुकेश ने फिर लिखा उपराज्यपाल सक्सेना को पत्र, कहा- केजरीवाल और जैन धमकी दे रहे

लेखन गजेंद्र
Jan 13, 2023
12:32 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है। उसने पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और जेल में बंद जैन केस वापस लेने को लेकर उसे धमकी और मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। सुकेश ने लिखा कि जैन ने केस वापस लेने और सबूत मिटाने के लिए 48 घंटे दिए हैं।

आरोप

सुकेश पहले भी जैन के खिलाफ कर चुका है शिकायत

सुकेश ने पत्र लिखा है कि जैन ने सारे चैट और रिकार्डिंग सौंपने और बयान वापस लेने को कहा है, और धमकी दी कि वह इतना प्रताड़ित किया जाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लेगा। बता दें, धनशोधन मामले में बंद सुकेश पहले भी पत्र लिखकर जैन पर आरोप लगा चुका है। उस समय तिहाड़ जेल अधिकारी को निलंबित किया गया था। सुकेश ने आम आदमी पार्टी (AAP) को 60 करोड़ रुपये देने का दावा किया है।