सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा भावुक पत्र, कहा- अब परिवार को भी संभालना
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा को अलविदा कह दिया है। उन्होंने राज्यसभा जाने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता को एक भावुक पत्र लिखा है। कांग्रेस ने इस पत्र को एक्स पर साझा किया है। इसमें सोनिया ने लिखा, "मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। यह परिवार रायबरेली में आकर पूरा होता है। यह नाता पुराना है, जो सौभाग्य से मुझे मेरे ससुराल से मिला। रायबरेली के साथ परिवार की जड़ें बहुत गहरी हैं।"
आप मुझे और मेरे परिवार को हमेशा की तरह संभाल लेंगे- सोनिया
सोनिया ने आगे लिखा, "मैं अपनी सास और जीवनसाथी को खोकर आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया। पिछले 2 चुनाव में विषम परिस्थितियों के बावजूद आप चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे। मैं यह कभी भूल नहीं सकती। अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी। मुझे पता है कि आप मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं।"
पढ़ें, सोनिया गांधी का भावुक पत्र
1999 से रायबरेली से सांसद हैं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी 1998 में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी थीं। 1999 में वह पहली बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं। तब से लगातार 4 बार वह यहां से सांसद हैं। रायबरेली से फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी भी चुनाव लड़ चुके हैं।