INDIA की मुंबई बैठक में शामिल होंगी सोनिया गांधी, जारी होगा गठबंधन का लोगो
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 31 अगस्त को होने वाली विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हिस्सा लेंगी। यह जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी। उन्होंने बताया, "31 अगस्त को INDIA की बैठक में कांंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तीनों आने वाले हैं। महा विकास अघाड़ी (MVA) की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। 31 को INDIA का लोगो भी घोषित होगा।"
लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर होगी चर्चा
पटोले ने बताया कि बैठक के दौरान विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर चर्चा करेंगी। बैठक मुंबई के एक होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर को 2 दिन तक चलेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। इसकी पहली बैठक बिहार के पटना में और दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरू में हो चुकी है।