सोनिया गांधी ने केंद्रीय बजट को बताया गरीबों पर 'मौन प्रहार'
क्या है खबर?
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भाजपा नेतृत्व वाली NDA सरकार के केंद्रीय बजट को गरीबों पर 'मौन प्रहार' बताया है।
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस में अपने लेख में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री 'विश्व गुरु' और 'अमृत काल' का जाप कर रहे हैं, जबकि उनके पसंदीदा कारोबारी वित्तीय घोटाले में फंसे हैं।
गांधी ने प्रधानमंत्री की गरीब और आम आदमी के खिलाफ नीतियों को आपदाओं का कारण बताया।
बयान
'विनाशकारी' निजीकरण से अमूल्य राष्ट्रीय संपत्ति निजी हाथों में- गांधी
सोनिया गांधी ने कहा, "अपने कुछ अमीर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने गरीब और आम आदमी के लिए लगातार आपदाओं को जन्म दिया है। इस दौरान न केवल नोटबंदी से छोटे उद्योग को चोट पहुंची, बल्कि गलत GST और तीन गलत कृषि कानूनों से भी नुकसान पहुंचाया गया।"
उन्होंने आरोप लगाया कि 'विनाशकारी' निजीकरण ने अमूल्य राष्ट्रीय संपत्ति को निजी हाथों में सौंप दिया, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है, खासकर SC और ST समुदाय में।