
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर कहा- वह अलग तरह की राजनीति कर रहे
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित अमेठी सीट हारने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान सामने आया है। उन्होंने दबी जुबान से अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी की प्रशंसा की है।
एक पॉडकास्ट में ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी की राजनीति में बदलाव आया है। वह सोचते हैं कि उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया है।"
उन्होंने कहा कि जाति को लेकर उनका बोलना प्रभाव डाल रहा है।
बयान
सफेद टी-शर्ट पर क्या बोलीं ईरानी?
ईरानी ने आगे कहा, "वह टी-शर्ट संसद में पहनते हैं। तो वो जानते हैं कि उस सफेद टी-शर्ट का एक युवा पीढ़ी में क्या संदेश देना चाह रहे हैं। तो हम इस गलतफहमी में न रहे कि उनका कोई भी कदम, चाहे वो आप उन्हें अच्छा कहें या बुरा कहें या बचकाना कहें, लेकिन अब वे अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं।"
ईरानी ने राहुल के मंदिर जाने वाली रणनीति पर कहा कि इससे उन्हें फायदा नहीं मिला।
साक्षात्कार
मिस इंडिया वाले बयान पर क्या बोलीं ईरानी?
ईरानी ने राहुल के मंदिर जाने वाली रणनीति पर कहा, "राहुल को मंदिर जाने से कोई फायदा नहीं मिला। यह मजाक का विषय बन गया। कुछ लोगों को यह धोखा लगा। इसलिए जब यह रणनीति काम नहीं आई, तो उन्होंने फायदा उठाने के लिए जाति के मुद्दों का सहारा लिया।"
उन्होंने मिस इंडिया वाले बयान पर कहा कि राहुल को पता है कि इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं, लेकिन फिर वह ऐसी बातें करते हैं क्योंकि सुर्खियां बनती हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या कहा स्मृति ईरानी ने
अब स्मृति ईरानी जी भी राहुल गांधी की फैन। राहुल गांधी अब अलग राजनीति कर रहे हैं, उनमें बदलाव आया है।#SmritiIrani #RahulGandhi pic.twitter.com/zeyhoh3yuo
— Yogesh Choudhary 🇮🇳 (@Yogesh_Gawdiya) August 29, 2024