त्रिपुरा: स्मृति ईरानी ने भाजपा सांसद की स्वागत भेंट स्वीकारने से किया इनकार, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए खड़े सांसद और त्रिपुरा प्रभारी डॉ महेश शर्मा की स्वागत भेंट नहीं स्वीकारी। वायरल वीडियो त्रिपुरा के अगरतला एयरपोर्ट का बताया जा रहा है।
डॉ महेश शर्मा उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर से सांसद हैं और मौजूदा समय में उन्हें भाजपा ने त्रिपुरा का प्रभारी बनाया हुआ है।
वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने इसे लेकर भ्रम न फैलाने की बात कही है, जबकि कुछ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
वायरल
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्मृति ईरानी विमान से उतरती हैं और उनके स्वागत के लिए सांसद महेश शर्मा एक पट्टा लिए खड़े हैं। सांसद जैसे ही उनको पट्टा पहनाने आगे बढ़ते हैं, ईरानी मना कर देती हैं और आगे निकल जाती हैं। इसके बाद जेपी नड्डा विमान से उतरते दिख रहे हैं।
बता दें कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की विजय संकल्प रैली चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर वायरल वीडियो
अपने सांसद के साथ ऐसे कौन पेश आता है भई 😳!! @dr_maheshsharma जी #नोएडा के #सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा समय में त्रिपुरा के भाजपा प्रभारी भी हैं.ऐसी घनघोर बेइज़्ज़ती नहीं करनी चाहिए @smritiirani को…ग़लत बात है।#रागा के भाषण से तो परेशान नहीं हैं😃😃 pic.twitter.com/KE4Y7uGF1m
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 9, 2023