अगली खबर

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा, गौतम अडाणी के साथ क्यों दिखे थे रॉबर्ट वाड्रा
लेखन
गजेंद्र
Mar 28, 2023
12:25 pm
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गौतम अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर निशाना साधा है।
ईरानी ने 2009 की एक तस्वीर, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा अडाणी के साथ हैं, का जिक्र करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि अगर उन्हें (राहुल) अडाणी से समस्या है तो वाड्रा को अडाणी के साथ हाथ मिलाते हुए क्यों देखा गया था।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल की नफरत ब्रिटेन में दिखी- ईरानी
महिला और बाल विकास मंत्री ईरानी ने आगे कहा, "राजनीतिक हताशा मे राहुल की नरेंद्र मोदी के प्रति नफरत उनके UK दौरे के दौरान दिखाई दे रही थी। मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने OBC समाज पर हमला करना सही समझा।"
ईरानी ने कहा कि 4 मई, 2019 को राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की शक्ति उनकी छवि है और वह सुनिश्चित करेंगे कि छवि को खराब करने पर काम करें।