
कर्नाटक: सिद्धारमैया का बड़ा दावा, कहा- ज्यादातर विधायक मुझे देखना चाहते हैं मुख्यमंत्री
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच सिद्धारमैया ने दावा किया है कि ज्यादातर विधायक उनको मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, सिद्धारमैया ने एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें पहले 2 साल तक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हो सकते हैं, बाकि बचे 3 सालों के लिए डीके शिवकुमार पद संभाल सकते हैं। हालांकि, शिवकुमार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
खींचतान
विधायक दल ने कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है जिम्मेदारी
सिद्धारमैया का कहना है कि उनकी उम्र बढ़ रही है, इसलिए वह चाहते हैं कि वह कम से कम लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री रहें।
इससे पहले कांग्रेस विधायक दल (CLP) ने अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत करते हुए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया।
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटें जीतकर जोरदार विजय हासिल की है। भाजपा ने 66 और JDS ने 19 सीटें जीतीं।