
टीवी पर बहस के दौरान शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी की जुबान लड़खड़ाती दिखी, भाजपा का तंज
क्या है खबर?
राज्यसभा में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें टीवी कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ाती दिख रही है।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के नेताओं ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तो इशारों-इशारों में जुबान लड़खड़ाने का कारण शराब को बता दिया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और ट्वीट प्रियंका चतुर्वेदी से जुड़ा था, इसकी भी पुष्टि नहीं की।
निशाना
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है वह आज तक चैनल के कार्यक्रम का एक हिस्सा है। इसमें भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत और शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका शामिल थीं।
वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका संविधान पर मौजूदा केंद्र सरकार को घेर रही हैं और इस दौरान कुछ जगह उनकी आवाज लड़खड़ाती है।
वीडियो सामने आने पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे नशा तो कुछ इसे थकावट बता रहे हैं।
टिप्पणी
शहजाद पूनावाला ने क्या टिप्पणी की?
शहजाद पूनावाला ने लिखा, 'किसी ने मुझे बताया कि उन्होंने टीवी कार्यक्रम में किसी को नशे में देखा! मैंने कहा बिल्कुल नहीं! टीवी कार्यक्रम में कोई भी नशे में नहीं आता.. उसने कहा "पीसी" - "काफी आश्वस्त" कि वह व्यक्ति नशे में था! अरे'
बता दें, कुछ समय पहले मशहूर टीवी एंकर दीपक चौरसिया पर भी शराब पीकर कार्यक्रम करने का मामला सामने आया है। बाद में सफाई दी गई कि उन्होंने पैरासिटामॉल की ज्यादा खुराक ले ली थी।
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो, जिस पर लोग कर रहे टिप्पणी
What happened to @priyankac19?
— BALA (@erbmjha) July 22, 2024
What do you think? 😵💫 pic.twitter.com/9Pv3B3vzZu