महाराष्ट्र में अगले पांच-छह दिन में बन जाएगी सरकार- शिवसेना
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में चारों बड़ी पार्टियों के बीच चलती सियासी रस्साकशी के बीच शिवसेना ने कहा है कि राज्य में नई सरकार जितनी उम्मीद थी उससे पहले बन जाएगी।
पार्टी ने कहा है कि अगले पांच-छह दिन में राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बता दें कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना की कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ बातचीत चल रही है और तीन पार्टियों के बीच समझौता लगभग तय हो गया है।
बयान
संजय राउत बोले, दिसंबर से पहले बन जाएगी सरकार
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को सरकार गठन पर बयान देते हुए कहा, "मैं आपको बता सकता हूं कि सरकार गठन की प्रक्रिया अगले पांच-छह दिन में पूरी हो जाएगी और दिसंबर से पहले एक लोकप्रिय सरकार बना जाएगी।"
बता दें कि एक दिन पहले ही राउत ने दिसंबर के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र में शिवसेना, NCP और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने की बात कही थी।
बयान
"सभी बाधाएं हुईं दूर, कल तक पता चल जाएगा"
दिल्ली में रिपोर्टर्स से बात करते हुए राउत ने कहा, "पिछले 10-15 दिन में जो भी बाधाएं आईं थीं वो सभी खत्म हो गई हैं। कल तक आपको पता चल जाएगा कि सभी बाधाओं को दूर किया जा चुका है।"
सरकार गठन को लेकर बातचीत
अंतिम दौर में है शिवसेना और कांग्रेस-NCP की बातचीत
बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के पहले से ही सरकार गठन को लेकर चल रही शिवसेना, NCP और कांग्रेस की बातचीत अब अंतिम दौर पर पहुंच गई है।
खबरों के अनुसार, तीनों पार्टियों के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर आम राय बन गई है।
इस समझौते के तहत राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा, वहीं NCP और कांग्रेस के एक-एक उपमुख्यमंत्री होंगे।
मंत्रिमंडल का बंटवारा 14-14-12 के फॉर्मूले से किया जाएगा।
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
सरकार चलाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी तैयार
खबरों के अनुसार, तीनों पार्टियों के बीच सरकार चलाने को लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) भी तैयार हो गया है जिसमें किसानों के मुद्दे को केंद्र में रखा गया है।
इसमें कृषि कर्ज माफ करने के अलावा किसानों को प्रति महीने कैश सब्सिडी देने का बात भी है।
इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता, 10 रुपये में खाने की थाली जैसे बिंदु भी इसमें शामिल हैं।
हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों को CMP से बाहर रखा गया है।
जानकारी
तीनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगना बाकी
शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच हुए इस समझौते को तीनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व से मंजूरी मिलना बाकी है। इसी सिलसिले में NCP प्रमुख शरद पवार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिले। हालांकि उन्होंने बैठक के बाद महाराष्ट्र को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।
मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे पवार
शिवसेना के साथ सरकार गठन के इन प्रयासों के बीच शरद पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने जा रहे हैं।
वैसे तो ये मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों को राहत के मुद्दे पर होगी, लेकिन इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
हालांकि संजय राउत ने कहा है कि इस मुलाकात के बहुत ज्यादा मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।
उन्होंने कहा, "क्या कोई नेता जब प्रधानमंत्री से मिलता है तो जरूरी है कुछ पक रहा हो? "