
महाराष्ट्र: शपथ समारोह में गैर-भाजपा पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन, बड़े विपक्षी नेताओं को भेजा गया न्योता
क्या है खबर?
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 06:40 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' ने इस शपथ ग्रहण समारोह में अपना शक्ति प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
समारोह में देशभर से विपक्ष के कई बड़े नेताओं को बुलाया गया है और इसे गैर-भाजपा पार्टियों को एक साथ लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
न्योता
इन विपक्षी नेताओं को भेजा गया न्योता
उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिन बड़े विपक्षी नेताओं को न्योता दिया गया है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
इसके अलावा कांग्रेस शासित प्रदेशों राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और DMK प्रमुख एमके स्टालिन को भी बुलाया गया है।
अन्य नेता
प्रधानमंत्री मोदी और राज ठाकरे को भी भेजा गया न्योता
उद्धव ठाकरे ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा है।
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी समारोह में शामिल होंगे, इसकी संभावना बेहद कम है।
उद्धव ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे को भी न्योता भेजा है और उनके आने की पूरी संभावना है।
बता दें कि बाल ठाकरे का राजनीतिक उत्तराधिकारी बनने के लिए उद्धव और राज के बीच टकराव का एक लंबा इतिहास है।
जानकारी
राज्य के 400 किसान होंगे शपथ समारोह में शामिल
शिवसेना ने महाराष्ट्र के 400 किसानों और कृषि संकट की वजह से मरने वाले किसानों के परिजनों को भी शपथ समारोह में बुलाया है। इनमें से ज्यादातर किसान मराठवाड़ा से हैं जहां बेमौसम बरसात की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई है।
योजना
कांग्रेस नेता ने कहा, गैर-भाजपा पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास
शपथ ग्रहण समारोह को गैर-भाजपा पार्टियों के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर इस्तेमाल करने पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से कहा, "गैर-भाजपा पार्टियों का इकट्ठा होना राष्ट्रीय स्तर पर एक संदेश भेजेगा। लोकसभा चुनाव के दौरान NCP प्रमुख शरद पवार ने थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश की थी।"
उन्होंने कहा कि ये अहम राज्यों में होने जा रहे चुनावों से पहले गैर-भाजपा पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।
शिवाजी पार्क
शिवसेना के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है शिवाजी पार्क
इस बीच शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों शुरू हो गई है।
इस पार्क का शिवसेना के लिए बेहद महत्व है और यहीं पर बाल ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बाल ठाकरे दशहरे के मौके पर अपनी रैली भी इसी पार्क में करते थे।
यही कारण है कि इसे उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चुना गया है। उद्धव ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सदस्य होंगे।
बयान
शिवसेना ने कहा, ऐतिहासिक होगा समारोह
शिवसेना नेता एकसाथ शिंदे ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा, "ये एक ऐतिहासिक समारोह होगा। शिव तीर्थ एक विशेष स्थान है। मैदान पर शिवाजी महाराज का पुतला है, बालासाहेब का अस्थायी स्मारक है और उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के साथ उद्धवजी शपथ लेंगे।"
वहीं पार्टी सांसद विनायक राउत ने कहा कि उद्धव ने संजय सांवत नामक किसान को शपथ समारोह में बुलाने का वादा किया था और 400 किसानों को बुलाकर ये वादा पूरा किया जा रहा है।