
शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- विदेश में हो रही साजिश, विपक्ष पर हो सकते हैं हमले
क्या है खबर?
राज्यसभा में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जांच की आशंका जताए जाने पर अपना बयान दिया है।
राउत ने मीडिया से कहा, "राहुल जी ने जो भी कहा, वह सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, जो भी सरकार (केंद्र) के खिलाफ जोरशोर से अपनी आवाज लोकतंत्र बचाने के लिए बुलंद कर रहे हैं, उन सब के खिलाफ साजिश रची जा रही है और साजिश यहां नहीं विदेश की धरती पर रची जा रही है।"
संभावना
आगे क्या बोले राउत?
राउत ने आगे कहा, "मैं आपको बता रहा हूं कि कोई भी हो सकता है। हम सब पर हमला हो सकता है और राहुल गांधी पर भी हमला हो सकता है क्योंकि पिछले एक महीने में हम सब ने राहुल गांधी ने नेतृत्व में दिल्ली में इस सरकार की जो धज्जियां उड़ाई है, उससे सरकार की नींद उड़ी हुई है। ये गैर-कानूनी काम, केंद्रीय एजेंसियों के गलत उपयोग या गुंडों की मदद लेकर हम सब पर हमले हो सकते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले संजय राउत
एक महीने से जिस तरह से हम सब लोगों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में इस सरकार की धज्जियां उड़ाई है, इनकी नींद उड़ गई है - संजय राऊत pic.twitter.com/nOM6Bv4mlI
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) August 2, 2024
आशंका
राहुल गांधी ने क्या जताई है आशंका?
राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स पर आशंका जताई कि लोकसभा में उनके भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई।
उन्होंने लिखा, 'जाहिर है, '2 इन 1' को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्र मुझे बताते हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। ED का खुले हाथों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।'