
'काउ हग डे' पर संजय राउत का निशाना, बोले- भाजपा के लिए अडाणी पवित्र गाय
क्या है खबर?
पशु कल्याण बोर्ड द्वारा वैलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने की अपील के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने अडाणी को भाजपा की गाय बताया।
उन्होंने कहा, "अडाणी भाजपा के लिए पवित्र गाय हैं, इसलिए उन्होंने अपनी गाय को गले लगाया और अन्य गायों को हमारे लिए वैलेंटाइन डे पर गले लगाने के लिए छोड़ दिया। हम गौमाता का सम्मान करते हैं और हमें अपना स्नेह दिखाने के विशेष दिन की जरूरत नहीं।"
विवाद
संयुक्त संसदीय समिति से अडाणी मामले की जांच पर अड़ा है विपक्ष
राउत का बयान उस समय आया है जब संसद के बजट सत्र के दौरान विपण अडाणी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराने की मांग कर रहा है।
बता दें कि बुधवार को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक पत्र जारी कर लोगों से वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील की थी। उसका कहना है कि पश्चिमी सभ्यता से भारतीय संस्कार नष्ट हो रहे हैं, जिनको बचाना जरूरी है।