वैलेंटाइन डे पर गायों को गले लगाने की अपील, पशु कल्याण बोर्ड ने जारी किया पत्र
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन गाय को गले लगाने की अपील की है, जिससे भावनात्मक समृद्धि और सामूहिक खुशी आएगी। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, "गाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति की रीढ़ है, हमारे जीवन को चलाती है और पशु धन के साथ-साथ जैव-विविधता का प्रतिनिधित्व करती है।" बोर्ड ने कहा, "पश्चिमी संस्कृति के कारण विलुप्त होती वैदिक परंपराओं को गाय के संरक्षण के जरिए बचाया जा सकता है।"
पत्र में क्या कहा गया है?
बोर्ड के सचिव डॉ एसके दत्ता की ओर से जारी पत्र में लिखा है, "पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया है, इसलिए सभी गौ प्रेमी 14 फरवरी को गौ माता के महत्व को ध्यान में रखते हुए जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरते हुए 'काउ हग डे' के रूप में मनाएं।" यह पत्र मत्स्य पालन और पशुपालन डेयरी मंत्रालय के निर्देश पर जारी किया गया है।