Page Loader
पूजा करते समय मंदिर में गिरे शशि थरूर, माथे पर आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

पूजा करते समय मंदिर में गिरे शशि थरूर, माथे पर आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

Apr 15, 2019
12:56 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर मंदिर में पूजा करते वक्त गिर पड़े। उन्हें माथे में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनके माथे पर छह टांके लगे हैं और फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। थरूर चुनाव प्रचार के दौरान एक मंदिर में 'तुलाभरम पूजा' करने गए थे, जहां वो गिरकर घायल हो गए।

जानकारी

क्या होती है तुलाभरम पूजा

केरल के चुनिंदा मंदिरों में होने वाली इस पूजा में पूजा करने वाले अपने वजन के बराबर चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस चढ़ावे को पहले मंदिरों में लगी मशीनों में पूजा करने वाले व्यक्ति के वजन के बराबर तोला जाता है।

शिकायत

चुनाव में थरूर को नहीं मिल रहा स्थानीय नेताओं का समर्थन

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के उम्मीदवार थरूर को स्थानीय कांग्रेस नेताओं का समर्थन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर उन्होंने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थरूर के प्रचार में उनके निर्वाचन क्षेत्र की 23 मंडलीय समितियां भाग नहीं ले रही हैं। इससे पार पाने के लिए थरूर ने अपने स्तर पर कुछ समितियां गठित की हैं, जो घर-घर जाकर उनके लिए वोट मांग रही हैं।

जानकारी

तीसरी बार तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में थरूर

थरूर लगातार तीसरी बार तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने सबसे पहले यहां से 2009 में लगभग एक लाख वोटों से जीत हासिल की, वहीं 2014 के चुनावों में यह अंतर घटकर 15,000 रह गया था।