
दिल्ली में 'कटप्पा' अजित के 'बाहुबली' शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपने के पोस्टर लगे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दो फाड़ के बाद इसका असर दिल्ली में भी दिख रहा है। गुरुवार को शरद पवार के आवास और कार्यालय के बाहर पुराने पोस्टर हटाकर नए पोस्टर लगाए गए।
पोस्टर को राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने लगाया है, जिसमें 'बाहुबली' फिल्म के मशहूर दृश्य को दिखाया गया है, जिसमें कटप्पा बाहुबली की पीठ में तलवार घोंपता है।
पोस्टर में शरद पवार को 'बाहुबली' और अजित पवार को 'कटप्पा' के तौर पर दिखाया गया है।
विरोध
दिल्ली में आज NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें NCP प्रमुख शरद पवार के साथ कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया सुले और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।
बैठक को देखते हुए NCP कार्यालय और पवार के आवास के बाहर और अंदर से अजित और प्रफुल्ल पटेल के पोस्टर हटा दिए गए हैं।
इनकी जगह नए पोस्टर लगे हैं, जिनमें पवार, सुप्रिया और जितेंद्र अव्हाड दिख रहे हैं।