दिल्ली: सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर वह अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। तिहाड़ जेल के शौचालय में गिरने के बाद जैन को पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें लोक नारायण जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जेल प्रवक्ता के अनुसार, जैन को पीठ, कंधे और बाएं पैर में चोट लगी है। उनकी रीढ़ में समस्या है।
सुबह करीब 6:00 बजे बाथरूम में गिरे जैन
तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 6ः00 बजे जैन बाथरूम में चक्कर आने पर खुद को संभाल नहीं पाए और फिसलकर गिर पड़े। उनको कुछ दिन पहले ही सफदरजंग अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। यहां उनका वजन करीब 35 किलोग्राम तक कम हो गया है। उनकी जमानत याचिका भी कोर्ट अस्वीकार कर चुका है।