Page Loader
संजय राउत ने मोदी को रोने वाला प्रधानमंत्री बताया, बोले- संविधान नहीं, 'मन की बात' प्यारी
संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोने वाला प्रधानमंत्री बताया

संजय राउत ने मोदी को रोने वाला प्रधानमंत्री बताया, बोले- संविधान नहीं, 'मन की बात' प्यारी

लेखन गजेंद्र
May 01, 2023
02:30 pm

क्या है खबर?

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संविधान से ज्यादा 'मन की बात' प्यारी लगती है। राउत ने मोदी को आलोचना होने पर रोने वाला प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि देश ने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा, जो खुद की आलोचना होने पर रोने लगता हो। उन्होंने सलाह दी कि प्रधानमंत्री को जन की बात सुननी चाहिए।

बयान

आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं रोया- राउत

राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संविधान से कोई प्यार नहीं। उनको संविधान से ज्यादा 'मन की बात' प्यारी है। देश ने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा, जो यह कहते हुए रो पड़े कि उसकी आलोचना की जा रही है। उन्हें संविधान से प्यार होता तो गालियां गिनाने की जरूरत नहीं पड़ती। शास्त्री, नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सभी की आलोचना की गई, लेकिन कोई नहीं रोया। इनमें से किसी ने आलोचना के नाम पर वोट नहीं मांगा।"