Page Loader
उदयनिधि के बयान पर संजय राउत बोले- देश में 90 करोड़ हिंदू, उन्हें आहत न करें
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के बयान पर उद्धव सेना के नेता संजय राउत की टिप्पणी

उदयनिधि के बयान पर संजय राउत बोले- देश में 90 करोड़ हिंदू, उन्हें आहत न करें

लेखन गजेंद्र
Sep 07, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर महाराष्ट्र की शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "बयान सुना है। उदयनिधि मंत्री हैं और उनके बयान का कोई समर्थन नहीं करेगा। ऐसे बयान से बचना चाहिए। यह DMK की राय हो सकती है। इस देश में 90 करोड़ हिंदू हैं। उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते।"

विवाद

अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी कर चुके हैं बयान से किनारा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रमुख नेता किनारा कर चुके हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "मैं खुद सनातन धर्म से आता हूं। मुझे लगता है किसी नेता को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले पर कहा था कि हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं और ऐसे मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे किसी को ठेस पहुंचे।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले संजय राउत