मुंबई के होटल में संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज
शनिवार को मुंबई के एक आलीशान होटल में शिवसेना नेता संजय राउत और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि भाजपा ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि राउत शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के लिए फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते हैं और इसलिए उनसे मिले थे। राउत ने भी यही बात दोहराते हुए कहा है कि फडणवीस से मिलना कोई गुनाह नहीं है।
दो घंटे चली बैठक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यसभा सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच ये मुलाकात पश्चिमी उपनगर के एक आलीशान होटल में हुई। दोनों नेताओं के बीच ये बैठक करीब दो घंटे चली। पिछले साल मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियां का गठबंधन टूटने के बाद ये दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी और तब से दोनों नेता एक-दूसरे पर कई तीखे हमले कर चुके हैं।
भाजपा ने कहा- बैठक के कोई राजनीतिक मायने नहीं
बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने इसका राजनीति से कोई संबंध होने से इनकार किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'राउत सामना के लिए फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते थे और ये बैठक इस इंटरव्यू को कैसे करना है इसके लिए थी। फडणवीस ने राउत को बताया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार से लौटने के बाद उन्हें इंटरव्यू देंगे।' उन्होंने कहा कि बैठक के कोई राजनीतिक मायने नहीं है।
राउत बोले- बाकी पार्टियों के नेताओं से मिलना राजनीति में गुनाह नहीं
वहीं राउत ने बैठक को लेकर चल रहीं अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्या फडणवीस जो कि पूर्व मुख्यमंत्री और अभी विधानसभा के नेता विपक्ष हैं, से मिलना गुनाह है?" उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने शरद पवार का इंटरव्यू किया था, तभी मैंने ऐलान किया था कि मेरी फडणवीस, राहुल गांधी और अमित शाह का इंटरव्यू करने की योजना है।" उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों के नेताओं से मिलना राजनीति में अपराध नहीं है।
पूर्व मंत्री ने भी राजनीतिक अटकलों को किया खारिज
इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना एक-दूसरे से बहुत दूर हो चुके हैं और शनिवार की बैठक में कोेई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "भाजपा अभी राज्य में विपक्ष की मजबूत भूमिका निभा रही है। हम सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को तोड़ने को कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। राज्य कोर समिति में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।"
इन नेताओं के बयान ने दी अटकलों को हवा
इसके विपरीत महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने अटकलों को बढ़ाने वाला बयान देते हुए एक टीवी चैनल से कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। वहीं केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने कहा कि राउत और फडणवीस के बीच ऐसी मुलाकातें भविष्य में भी हो सकती हैं। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स मामले को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं।