लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के उद्घाटन पर दंगे करा सकती है भाजपा- संजय राउत
महाराष्ट्र की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के उद्घाटन पर देश में दंगे हो सकते हैं। आजतक के मुताबिक, राउत ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जो राजनीतिक दल सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा कर सकता है, लोगों में आशंका है कि वह 2024 में दंगे भी करा सकता है। उन्होंने कहा कि INDIA की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।
ट्रेन पर हो सकता है पथराव और आग के गोले छोडे़ जा सकते हैं- राउत
रिपोर्ट के मुताबिक, राउत ने कहा कि ऐसा शक है कि पुलवामा हुआ नहीं, कराया गया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय अयोध्या में पूरे देश से लोगों को बुलाया जाएगा, इस दौरान किसी एक ट्रेन में पथराव हो सकता है और आग के गोले छोड़े जा सकते हैं और पूरे देश में दंगे होंगे। राउत ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को डर है कि इससे देश में कट्टरता की आग भड़केगी और दंगे होंगे।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी जता चुके हैं आशंका
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहले ऐसी आशंका जता चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिक ने कहा था कि चुनाव से पहले भाजपा अपने किसी प्रमुख नेता की हत्या करवा सकती है या राम मंदिर पर बम फिकवा सकती है। उन्होंने नूंह हिंसा को लेकर कहा था कि यह पूरी तरह सुनियोजित थी। उन्होंने कहा था कि 2024 से पहले ऐसी घटनाओं में वृद्धि होगी। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी, 2024 में होगा।