
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार को गैरकानूनी बताने पर शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुकदमा
क्या है खबर?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार को गैरकानूनी बताने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत पर नासिक में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 505 (1) (बी) के तहत उद्धव गुट के नेता राउत के खिलाफ अपने बयान से पुलिस और जनता के बीच कलह पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है।
राउत की टिप्पणी पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है।
मुकदमा
क्या बोले थे संजय राउत?
एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार के खिलाफ बयान देते हुए राउत ने कहा था कि यह सरकार अवैध है और इसके नियमों का पालन नहीं करना चाहिए।
सोमवार को मुकदमे की जानकारी होने पर राउत ने सफाई दी, "मैंने इतना कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह सरकार गैरकानूनी है और जो सरकारी कर्मचारी इस सरकार के आदेश का पालन करता है तो वह भी गैरकानूनी माना जाएगा। मैं दबाव में झुकने वाला नहीं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, संजय राउत ने क्या दी सफाई?
#WATCH | "I have only said that after the order of the Supreme Court, I think this govt is illegal and if the govt officials will follow the order of this govt then it will be illegal & action might be taken against them in the coming days," says Uddhav faction leader and MP… https://t.co/E45r9MmHnq pic.twitter.com/akLdwpxomR
— ANI (@ANI) May 15, 2023