महाराष्ट्र: शिंदे सरकार को गैरकानूनी बताने पर शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुकदमा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार को गैरकानूनी बताने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत पर नासिक में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 505 (1) (बी) के तहत उद्धव गुट के नेता राउत के खिलाफ अपने बयान से पुलिस और जनता के बीच कलह पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है। राउत की टिप्पणी पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है।
क्या बोले थे संजय राउत?
एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार के खिलाफ बयान देते हुए राउत ने कहा था कि यह सरकार अवैध है और इसके नियमों का पालन नहीं करना चाहिए। सोमवार को मुकदमे की जानकारी होने पर राउत ने सफाई दी, "मैंने इतना कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह सरकार गैरकानूनी है और जो सरकारी कर्मचारी इस सरकार के आदेश का पालन करता है तो वह भी गैरकानूनी माना जाएगा। मैं दबाव में झुकने वाला नहीं।"