ओडिशा: बिन बुलाए पहुंचे संबित पात्रा ने मंच पर गाया गाना, महिला ने माइक छीना
क्या है खबर?
ओडिशा में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से गीत गाना शुरू किया तो मंच पर मौजूद एक महिला ने उनके हाथ से माइक छीन लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग काफी मजाक बना रहे हैं। वीडियो में महिला लोगों से कह रही है कि जिनका पत्र में नाम होगा, वे ही मंच पर बोलेंगे।
ओडिशा टीवी के मुताबिक, महिला बीजू जनता दल (BJD) से जुड़ी बताई जा रही है।
अपमान
कार्यक्रम में हुआ हंगामा
वीडियो में दिख रहा है कि महिला के नाराजगी जताने के बाद मंच के नीचे खड़े संबित पात्रा के समर्थक इस पर आपत्ति जताते हैं।
वे लोग उड़िया भाषा में एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पात्रा मंच पर ही खड़े रहते हैं और बोलने के मौके की तलाश में दिख रहे हैं।
महिला यह भी कहती सुनी जा रही है कि यह सरकारी कार्यक्रम है। इस दौरान समर्थक हंगामा करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम का वीडियो वायरल
संबित पात्रा एक कार्यक्रम में कुछ बोल रहें थे तभी ऑर्गेनाइजर ने माइक छीन लिया.
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) December 29, 2023
लग रहा है बिना बुलाए पहुंच गए थे!
गजब बेइज्जती है भाई pic.twitter.com/3evk1bUTyE