LOADING...
लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को कौन-कौन-सी 15 सीटें देगी समाजवादी पार्टी?
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी छोड़ेगी सिर्फ 15 सीटे

लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को कौन-कौन-सी 15 सीटें देगी समाजवादी पार्टी?

लेखन गजेंद्र
Nov 02, 2023
07:15 pm

क्या है खबर?

समाजवादी पार्टी (SP) 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन के लिए 80 में से सिर्फ 15 सीटें छोड़ने के लिए तैयार है। बाकी 65 सीटों पर वह खुद अपने उम्मीदवार उतारेगी। NDTV के मुताबिक, SP कार्यकारिणी की बैठक में मामले पर विस्तार से चर्चा की गई। SP ने 65 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं और INDIA को देने के लिए भी 15 सीटें तय कर ली हैं।

बंटवारा

इन सीटों पर उम्मीदर नहीं उतारेगी SP, INDIA को मिलेंगी

रिपोर्ट के मुताबिक, SP कांग्रेस की पारंपरिक सीट माने जाने वालीं अमेठी और रायबरेली के अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, आगरा, बागपत, मथुरा, बुलंदशहर, वाराणसी, प्रयागराज, बांसगांव, देवरिया, झांसी और महाराजगंज में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इनमें कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और उत्तर प्रदेश की अन्य सहयोगी पार्टियों को कौन-कौन-सी सीटें मिलेंगी, इस पर आगे बातचीत होगी। INDIA में चर्चा के बाद इन सीटों में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

राजनीति

रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस को मौका देते आई है SP

SP पारंपरिक तौर पर रायबरेली और अमेठी सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारती है। मौजूदा समय में रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी हैं, जबकि अमेठी राहुल गांधी की सीट रही है। अभी यहां से भाजपा की स्मृति ईरानी सांसद हैं। बाकी बची 13 सीटों में सभी भाजपा के पास हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से दूसरी बार नरेंद्र मोदी सांसद बने थे और गाजियाबाद से पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह जीते थे।