उत्तर प्रदेश: 3 लोकसभा सीटों पर नहीं बन रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बात
लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर बात अटक गई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, SP ने कांग्रेस को 17 सीटें देने की बात कही है, लेकिन वह उन 3 सीटों पर दावेदारी नहीं छोड़ना चाहती, जिन्हें कांग्रेस ने मांगा है। सोमवार देर रात तक दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई, लेकिन 3 सीटों पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका।
किन 3 सीटों पर विवाद?
कांग्रेस ने SP प्रमुख अखिलेश यादव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट मांगी है, जिसे अखिलेश ने देने से मना कर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस बिजनौर और बलिया से भी अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है, लेकिन अखिलेश ये सीटें भी नहीं देना चाहते। बता दें कि अखिलेश ने सीटों की बात पक्की होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की बात कही थी। यात्रा मंगलवार को रायबरेली पहुंचेगी।
कांग्रेस क्यों चाहती है ये 3 सीटें?
वैसे तो मुरादाबाद सीट पर SP ने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि उसने मुरादाबाद में हुए मेयर के चुनाव में दूसरा स्थान पाया है और मामूली अंतर से हारी है। ऐसे में उसे इस पर दांव आजमाना चाहिए। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बलिया से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिसे SP का गढ़ माना जाता है। बिजनौर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का सांसद है।