
बजट पर क्या रही प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया?
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।
सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं ने बजट को आम आदमी का बजट बताया है, जबकि विपक्षी पार्टियों ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
आइए जानते हैं कि किस पार्टी ने बजट को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी।
बयान
मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा बजट- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह बजट वंचितों को वरीयता देने के साथ-साथ आज के आकांक्षी समाज, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं।
प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाता है बजट- नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने वाला बताया है।
उन्होंने कहा, "अमृत काल का पहला बजट प्रधानमंत्री मोदी के विजन और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाता है। यह बजट हमारी स्थिर अर्थव्यवस्था, युवा भारत की शक्ति और बहुसांस्कृतिक कार्य नैतिकता को भी दिखाता है। यह मूल दृष्टिकोण को उजागर करता है क्योंकि यह निचले स्तर के लोगों के लिए योजनाएं लाने वाला है।"
तारीफ
भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा बजट- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निसंदेह यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।'
उन्होंने आगे लिखा कि बजट में नए भारत की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है और 130 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है।
पलटवार
चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर ट्वीट किया, 'मोदी सरकार का बजट जनता का भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है। यह केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया गया बजट है। इस बजट में भयंकर बेरोजगारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की गई है।'
उन्होंने कहा कि बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में कोई भी कमी आए।
आरोप
बजट में दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्लीवालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा का इनकम टैक्स दिया, उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए गए। यह तो दिल्लीवालों के साथ घोर अन्याय है।"
केजरीवाल ने आगे लिखा कि शिक्षा बजट घटाकर 2.64 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रतिक्रिया
चंद बड़े लोगों को लाभ पहुंचाएगा बजट- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है, लेकिन जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। भाजपाई बजट महंगाई और बेरोजगारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं, निराशा बढ़ी है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बना है।'