रामदास अठावले की पाकिस्तान को धमकी, कहा- इमरान भलाई चाहते हैं तो भारत को सौंपे PoK
क्या है खबर?
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान को युद्ध की धमकी दी है।
अठावले ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अगर अपना भला चाहता है तो उसे अपने कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत को सौंप देना चाहिए क्योंकि यह सामने आया है कि वहां के लोग पाकिस्तान से खुश नहीं हैं और भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई अधिकार नहीं है और उसने अवैध तरीके से वहां कब्जा किया हुआ है।
बयान
PoK में उद्योग लगाएंगे- अठावले
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने की बात को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है और उसने दोबारा से इस मुद्दे को उठाने की असफल कोशिश की है।
अठावले ने कहा, "अगर वह PoK हमें सौंप देते हैं तो हम वहां कई उद्योग लगाएंगे। हम पाकिस्तान की व्यापार में मदद करेंगे और गरीबी एवं बेरोजगारी से लड़ने में भी सहयोग करेंगे।"
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को युद्ध की धमकी दी।
जानकारी
पाकिस्तान की भलाई चाहते हैं तो PoK भारत को सौंपे- अठावले
अठावले ने युद्ध की धमकी देते हुए कहा, "अगर वो हमसे युद्ध नहीं चाहते हैं और इमरान पाकिस्तान की भलाई चाहते हैं तो उन्हें PoK को भारत को सौंप देना चाहिए।"
दावा
अनुच्छेद 370 में बदलाव से कश्मीर में शांति- अठावले
भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख अठावले ने कहा कि नरेंद्र मोदी जोशीले प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने अनुच्छेद 370 में बदलाव का ऐतिहासिक फैसला लिया है।
उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद राज्य में पूरी तरह शांति हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से घाटी में विकास की रफ्तार बढ़ेगी। वहां केंद्रीय कानून और केंद्र सरकार की योजनाएं लागू हो सकेंगी।
धमकी
पाकिस्तानी मंत्री भी दे चुके हैं युद्ध की धमकी
दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव के बीच पाकिस्तानी मंत्री भारत के साथ युद्ध की धमकी दे चुके हैं। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी युद्ध हो सकता है।
उनके अलावा पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद दोनों देशों के बीच युद्ध की तारीखों की भविष्यवाणी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि वो अक्तूबर-नवंबर के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहे हैं।
दोनों देशों के रिश्ते
भारत-पाक के रिश्तें में तल्खी के पीछे अनुच्छेद 370
वैसे तो शुरू से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनातनी रही है, लेकिन हालिया तनाव की वजह भारत द्वारा अनुच्छेद 370 में बदलाव करना है।
भारत सरकार ने आतंरिक मामला बताते हुए पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था।
भारत के इस कदम को पाकिस्तान अवैध बता रहा है और कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष के दखल की बात कह रहा है, जो भारत को मंजूर नहीं है।