
राहुल गांधी ने कहा- राम मंदिर का उद्घाटन 'मोदी का कार्यक्रम है'
क्या है खबर?
राहुल गांधी ने मंगलवार को राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) का कार्यक्रम है।
बता दें कि 22 जनवरी को एक भव्य समारोह के साथ मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
इसमें प्रधानमंत्री मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे।
तंज
राहुल गांधी ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, "RSS और भाजपा ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है। यह उनका कार्यक्रम है। मुझे लगता है कि इसी कारण कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह इसमें नहीं जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "हिंदू धर्म के सबसे बड़े प्राधिकारियों ने भी इसके बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर इसे एक राजनीतिक समारोह कहा है।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों, सभी प्रथाओं के लिए खुली है।
कारण
राहुल ने बताया क्यों राम मंदिर समारोह में शामिल नहीं होगी पार्टी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा, "हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है, जो भारत के प्रधानमंत्री और RSS के इर्द-गिर्द तैयार किया गया हो।"
भाजपा द्वारा कांग्रेस को हिंदू विरोधी कहे जाने पर उन्होंने कहा, "जो लोग धर्म को दिखावे के लिए मानते हैं, वह इसका लाभ उठाने का प्रयास करते हैं। मैं अपने धर्म का लाभ उठाने का प्रयास नहीं करता हूं और न ऐसा करने में कोई दिलचस्पी है।"
फैसला
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
पिछले हफ्ते कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि पार्टी ने राम मंदिर कार्यक्रम के न्योते को 'सम्मानपूर्वक अस्वीकार' कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है, इसलिए पार्टी प्रमुख खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य नेता इसमें शामिल नहीं होंगे। चुनावी लाभ के लिए आधे बने मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है।
हालांकि, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया है।
अयोध्या
राम मंदिर समारोह से पहले कांग्रेस नेता पहुंचे अयोध्या, भाजपा ने साधा निशाना
राम मंदिर उद्घाटनन समारोह से पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय और पार्टी के अन्य नेताओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में पवित्र सरयू नदी में स्नान किया और प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।
इस पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने निशाना साधते हुए कहा, "वे 'बरसाती मेंढक' की तरह हैं। वे राजनीति के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मैं कहूंगी देर आए दुरुस्त आए।"