बंगाल: राकेश टिकैत ने नंदीग्राम में की किसान महापंचायत, TMC के नारे का किया इस्तेमाल
क्या है खबर?
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता राकेश टिकैत ने आज बंगाल के नंदीग्राम में किसान महापंचायत की और राज्य के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट देने को कहा।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे वोट चाहें किसी भी पार्टी को दें, लेकिन हारने वाली पार्टी भाजपा ही होनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस (TMC) का चुनावी नारा 'खेला होबे' दोहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार में आने पर पता नहीं किस-किस के साथ खेल होगा।
भाषण
टिकैत बोले- भाजपा जीती तो बंगाल में न जानें क्या होगा
किसान महापंचायत के मंच से अपने भाषण की शुरूआत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "लगभग 110 दिन से पांच लाख से अधिक किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। खेला होबे, खेला। जब भारत सरकार दिल्ली बॉर्डर पर बैठे पांच लाख किसानों से नहीं डर रही जिन्होंने वहां सड़कों पर पक्के घर बना लिए हैं तो सोचिए कि अगर यहां भाजपा जीती तो न जाने किस-किस के साथ खेल करेगी। बंगाल में ना जाने क्या होगा।"
आरोप
केंद्र सरकार ने देश को लूट लिया- टिकैत
टिकैत ने आगे कहा, "बंगाल के लोगों के लिए मेरा यह संदेश है। केंद्र सरकार ने देश को लूट लिया है, भाजपा के लिए वोट मत कीजिए। अगर वे आपको वोट मांगते हुए आते हैं तो उनसे पूछिए कि हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कब मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "कोई पार्टी नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां केंद्र सरकार को चला रही हैं। एयरपोर्ट और रेलवे को बेच दिया गया है और अब किसानों की बारी है।"
अपील
"जो भाजपा को हरा सके, उस उम्मीदवार को वोट दें"
बिना ममता बनर्जी का नाम लिए टिकैत ने लोगों से कहा कि वे भाजपा को हराने का काम करें और जो उम्मीदवार भाजपा को हरा सके, उसे वोट दें। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले फंसाती है और फिर बुरे हाल में छोेड़ देती है।
बता दें कि नंदीग्राम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट है और यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनका साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले सुवेंदु अधिकारी से होना है।
रणनीति
राज्य-राज्य जाकर लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट डालने की अपील कर रहे किसान
बता दें कि केंद्र सरकार से वार्ता असफल रहने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहे हैं।
इसी रणनीति के तहत टिकैत आज बंगाल पहुंचे थे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने उनका स्वागत किया था। वे और अन्य किसान नेता साफ कर चुके हैं कि वे किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांग रहे।
चुनावी कार्यक्रम
बंगाल में 27 मार्च से शुरू होने हैं चुनाव
राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे।
इन चुनाव में मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।