राज्यवर्धन सिंह राठौर बोले- सोनिया गांधी और राहुल पर चले गद्दारी का मुकदमा
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया और देशद्रोह का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक में था। हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं। वे हमसे मिलने नहीं आये, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले। अगर कोई सैनिक होता तो उस पर गद्दारी का मुकदमा चलता। इन पर गद्दारी का मुकदमा होना चाहिए।"
राजस्थान में अपराध को लेकर उठाए सवाल
राठौर ने राजस्थान के अपराधों का जिक्र कर कहा, "2018 में भी ये अविश्वास प्रस्ताव लाये थे, तब ऐसे ही राहुल गांधी बार-बार चिल्लाये थे कि हिन्दुस्तान इतिहास में पहली बार असुरक्षित है। ये बात हिन्दुस्तान के लिए तो लागू नहीं हुई पर राजस्थान के लिए जरूर लागू हुई। राजस्थान आज पहली बार असुरक्षित है, अपराधों और भ्रष्टाचार में नंबर एक है।" उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर का जिक्र किया, लेकिन राजस्थान का नहीं किया।